रानीखेत । हरियाणा में भाजपा की जीत पर रानीखेत के गाँधी चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलेबी बाँट कर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर अपनी खुशी जाहिर की। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र है, हरियाणा में जनता की जीत हुई है। हरियाणा की जनता ने भाजपा के कार्यों पर मुहर लगायी है। आगे कहा कि भाजपा के प्रति अटूट विश्वास हरियाणा की जनता ने दिखाया है। इससे सिद्ध होता है कि मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उस पर जनता ने मुहर लगा दी है। आगे कहा कि कांग्रेस की जलेबी की हार हुई है । वहां हेमंत महरा, मोहन नेगी, दीप भगत, उमेश पंत, रामेश्वर गोयल, दर्शन महरा, रोहित शर्मा,दर्शन बिष्ट, खजान पांडे, बिमल भट्ट, हर्षवर्धन पंत, खजान जोशी, भारती भगत, तनुजा शाह, जगदीश अग्रवाल, तनुजा शाह, ध्यान सिंह, दिनेश घुघत्याल, मंजीत भगत आदि मौज़ूद रहे।