भविष्य में आज प्राप्त हुए पुरस्कार से भी बड़ा पुरस्कार हासिल करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है : ब्रिगेडियर यादव

– शिव मंदिर एवं धर्मशाला समिति ने 21वें छात्रवृत्ति प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

रानीखेत (अल्मोड़ा) शिव मंदिर एवं धर्मशाला समिति रानीखेत की तरफ से आयोजित 21वें छात्रवृत्ति प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि भविष्य में आज प्राप्त हुए पुरस्कार से भी बड़ा पुरस्कार हासिल करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है । जितना कड़ा परिश्रम उतना अधिक बड़ा जीवन में सम्मान प्राप्त होता है। अगर ऐसा कर पाए तो आप उनके भी शीर्ष पर होंगे जो आज आपको सम्मानित कर रहे हैं।

शिव मंदिर परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल परीक्षा के 9 व इंटरमीडिएट परीक्षा के 17 सहित कुल 154 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वही सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सिंह अधिकारी और सुनीता टम्टा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव व हाकी खिलाड़ी दीपक मेहरा को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। वही युवा हाकी खिलाड़ी ललित सिंह को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन अतुल अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने जीवन में शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्रों के मार्गदर्शन और उन्हें आदर्श नागरिक बनाने में शिक्षकों का समर्पण अकथनीय है। विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने मेधावी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में और बेहतर करने पर जोर दिया। वहां श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे, छावनी सभासद मोहन नेगी, जगदीश अग्रवाल, पूरन नेगी, अगस्त लाल साह, दिनेश अग्रवाल, रमेश सिंह अधिकारी, अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट, बिमला रावत, विमल सती, सुनील मसीह, रमेश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!