रानीखेत महाविद्यालय में रेड क्रॉस दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

  • विश्व रेड क्रॉस दिवस पर मानवीय मूल्यों की बात

  • रेड क्रॉस दिवस पर युवाओं ने रखा मानवता का पक्ष

  • रानीखेत में रेड क्रॉस दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

  • मानवता के पक्ष में बोले रानीखेत के युवा

रानीखेत (अल्मोड़ा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में विश्व रेड क्रॉस स्थापना दिवस के अवसर पर मानवता के पक्ष में विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है, और उन्हें मानवीय मूल्यों को अपनाना चाहिए। प्रो. पी.एन. तिवारी ने अपने संदेश में मानवीय संवेदनाओं के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश जोशी ने रेड क्रॉस की वैश्विक भूमिका और मानवतावादी दृष्टिकोण को रेखांकित किया।प्रतियोगिता में श्रवण कुमार ने प्रथम, भरत जोशी ने द्वितीय, आयुष शक्ति व शुभम तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक डॉ बरखा रौतेला, डॉ हिमानी नेगी रही। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमे एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर रंजर्स के विधार्थियों का विशेष योगदान रहा। वहां डॉ कमला, डॉ किरन चौहान, डॉ आस्था अधिकारी, डॉ शंकर कुमार, डॉ दीपाली कनवाल, डॉ अपूर्वा जोशी, डॉ बबीता, डॉ पारुल बोरा, डॉ नितिका, डॉ शीतल, डॉ आशा, डॉ किरन, डॉ निष्ठा, एवं डॉ प्रतीक श्रवण एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!