-
ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति की भूमिका को बताया गर्व का विषय
-
श्रमिकों के लिए योजनाओं को पहुंचाया जाएगा छावनी क्षेत्रों तक
-
राज्य सरकार के प्रयासों से श्रमिकों और महिलाओं को मिल रही नई पहचान
-
शिक्षा, स्वास्थ्य और बीमा योजनाएं बनीं सहारा।
-
कैलाश पंत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां,
-
उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर
रानीखेत । रानीखेत के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री कैलाश पंत ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनहित में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को “देश की वीरांगनाओं की असाधारण रणनीति” बताते हुए उसकी खुलकर सराहना की। पंत ने कहा कि यह सैन्य अभियान नारी शक्ति के पराक्रम और देशभक्ति की मिसाल है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार श्रमिकों, महिलाओं और जरूरतमंद वर्ग के हित में लगातार कार्य कर रही है। श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में श्रम विभाग सक्रिय है और श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया गया है। खास तौर पर छावनी क्षेत्र में इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र ही बैठक की जाएगी।
राज्य मंत्री ने महिला कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वरोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं धरातल पर सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं। इसके अलावा श्रमिकों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास भी तेज़ी से जारी हैं।
उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और सरकार की नीतियाँ जनहित के केंद्र में हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एकल छावनी सभासद मोहन नेगी, कुमाउ संयोजिका व पूर्व जिला पंचायत विमला रावत, मदन महरा, चन्दन भगत, खजान जोशी, प्रदीप बिष्ट, सुनीता डाबर, रेखा आर्य, मीना वर्मा आदि मौजूद रहे ।