– एसएसबी रानीखेत में एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित
– महानिरीक्षक अमित कुमार के दिशा-निर्देशन में परिवार कल्याण केंद्र में हुआ आयोजन
– डॉ. कमल किशोर और डॉ. जीवन प्रसाद ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, 63 लाभार्थियों को परामर्श व दवाइयां वितरित
रानीखेत (अल्मोड़ा) एसएसबी सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार के दिशा-निर्देशन में बल के कार्मिकों के परिवारजनों और बच्चों के लिए परिवार कल्याण केंद्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के डॉ. कमल किशोर और डॉ. जीवन प्रसाद द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य, संतुलित आहार, शिशु देखभाल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जनसमूह को संबोधित कर उन्हें जागरूक किया। शिविर में कुल 27 महिलाओं और 36 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया, जिसके उपरांत उन्हें आवश्यक परामर्श एवं नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ. ओ. बी. सिंह ने कहा कि बल के कार्मिकों के परिवारों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविरों से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समय रहते रोगों की पहचान भी संभव होती है।
वहीं, संदीक्षा उपाध्यक्षा बेदिका पाल ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर अत्यंत लाभकारी हैं। यह पहल न केवल उनकी देखभाल सुनिश्चित करती है, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाती है। वहां उपमहानिरीक्षक परीक्षित बेहेरा, कमांडेंट देबासिस पाल, सहायक कमांडेंट संजीव डिमरी सहित अधीनस्थ अधिकारीगण, बल कर्मी आदि मौजूद रहे।