– डॉ. शिवराज बिष्ट बने नए ब्लॉक अध्यक्ष
रानीखेत (अल्मोड़ा) राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की ब्लॉक ताड़ीखेत इकाई का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और शिक्षक हितों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अधिवेशन के पश्चात मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाईं, जिला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी और जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. शिवराज बिष्ट को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि रमेश राम ब्लॉक मंत्री बने। पंकज सिंह और सुधा शर्मा को संयुक्त मंत्री, अनूप दास को उपाध्यक्ष, पूनम बोरा को महिला उपाध्यक्ष तथा सुमन को आय-व्यय निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय पदाधिकारी मनमोहन देव ने कहा कि यह संघ केवल अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव का भी वाहक है। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. शिवराज बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना ही संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठन सभी शिक्षकों के हितों की रक्षा के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहां सुनील कुमार जोशी, हेमन्त अग्रवाल, डॉ दिनेश चंद्र पंत, कुंवर पपनै, चन्दन मेहर, संतोष भट्ट, धर्मेश बोरा, महेन्द्र नयाल, राजीव खाती, दीपक बिष्ट, विमला बिष्ट, संजीव एहलावत आदि मौजूद रहे।