– जीजीआईसी ताड़ीखेत में लम्बे समय से अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
रानीखेत (अल्मोड़ा)। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को ताड़ीखेत स्थित राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत की शिक्षण व्यवस्थाओं एवं छात्र संख्या की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीजीआईसी ताड़ीखेत में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
गुरुवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया। विद्यालय में मात्र 79 छात्र अध्ययनरत पाए गए और इस वर्ष केवल 18 नए दाखिले हुए। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि यह जनपद के पुराने विद्यालयों में से एक है, जहाँ छात्र संख्या में लगातार गिरावट गंभीर विषय है। उन्होंने प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से शिक्षण गतिविधियों व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर सुधार के लिए ठोस प्रयासों के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया, जहाँ 98 छात्राएँ नामांकित हैं जबकि विद्यालय में 15 शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य को निर्देश दिए कि छात्राओं की शैक्षिक प्रगति के लिए शिक्षकों को और अधिक मेहनत करनी होगी। निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।