– भाजपा ने ताड़ीखेत में वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
– स्कूली बच्चों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने दिखाई देशभक्ति
– विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल भी रहे मौजूद
रानीखेत (अल्मोड़ा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को ताड़ीखेत में सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला और भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और रानीखेत के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी सहभागिता की। यात्रा की अगुवाई करते हुए दोनों नेताओं ने जनसमूह को देशभक्ति का संदेश दिया और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि हमारी सेना ने हर चुनौती का डटकर सामना किया है। आज की यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र के प्रति हमारी एकजुटता का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को सेना से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं, विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में होनी चाहिए। तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों के माध्यम से हम अपने युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत कर सकते हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधान और हाथों में तिरंगा लेकर मार्च किया, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति में रंग गया। आयोजकों ने इस यात्रा को सफल बनाने में सभी स्थानीय निवासियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। वहां जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, मुकेश पांडेय, मोहन नेगी, विमल भट्ट, सुरेश फर्त्याल, दिनेश घुघत्याल, चन्दन भगत, दर्शन महरा, रमेश खनायत, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।