- गोविन्द मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, रानीखेत के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत व गणपति भजन
- रानीझील में सुरों की बरसात
- स्थानीय कलाकारों ने संगीत संध्या में बांधा समां
- नवोदित गायकों की प्रस्तुति पर बजी तालियों की गूंज
रानीखेत। छावनी परिषद् रानीखेत द्वारा आयोजित “रानीखेत वीक: कला से उत्सव तक” में शुक्रवार की रात संगीत प्रेमियों के लिए खास रही। रानीझील परिसर देर रात तक सुरों की गूंज से संगीतमय बना रहा, जब नगर के उभरते गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गोविन्द मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, रानीखेत के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत व गणपति भजन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भावनात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद मंच संभाला स्थानीय लोकगायक व शिक्षक संदीप गोरखा ने। उनके नेतृत्व में हर्षित नेगी, प्रदीप कुवार्बी, पंकज थापा, संजय लुंठी, नम्रता पांडेय और तान्या उपाध्याय जैसे नवोदित कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत किया। सांझ से रात तक चले इस आयोजन में संगीत और झील की ठंडी हवा ने मिलकर अद्भुत माहौल रचा, जिसे देखने-सुनने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी, पर्यटक और अधिकारीगण उपस्थित रहे। छावनी परिषद् के सीईओ कुनाल रोहिला ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “रानीखेत वीक का उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति और प्रतिभा को एक मंच देना है। इस प्रकार के आयोजन न केवल रानीखेत की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं, बल्कि स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का भी अवसर देते हैं। इस संगीतमयी संध्या में राजेन्द्र प्रसाद पंत, कमल किशोर फर्त्याल, चंदन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।