– मंगलवार को किसी ने नहीं लिया नाम वापस
– त्रिकोणीय मुकाबले में बढ़ा रोमांच, तीनो गुटों को जीत का भरोसा
रानीखेत (अल्मोड़ा) ताड़ीखेत ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में इस बार मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। मंगलवार को नामांकन वापसी की समयसीमा पूरी होने के बाद किसी भी प्रत्याशी ने नाम नहीं वापस लिया। अब मैदान में तीन दावेदारों के उतरने से चुनाव त्रिकोणीय हो गया है और राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी बिमला रावत पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं। वहीं, बीजेपी से ही दावेदारी करने वाली बबली मेहरा ने टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर पार्टी के समीकरण बदल दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बबली मेहरा गुट को अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा है और समर्थक लगातार प्रचार में जुटे हैं। इसके साथ ही निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत की पत्नी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत का मैदान में आना मुकाबले को और पेचीदा बना रहा है। तीनों ही प्रत्याशियों के अपने-अपने मजबूत गढ़ हैं और हर गुट अपने आप को जीत के करीब मान रहा है। अब 14 अगस्त को होने वाले मतदान में ही तय होगा कि ताड़ीखेत का ताज किसके सिर सजेगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार जीत का सफर बेहद कांटों भरा होगा।