- ताड़ीखेत में ध्वस्त पुल की जगह ह्यूम पाइप कलवर्ट से बनी वैकल्पिक व्यवस्था
रानीखेत । ताड़ीखेत में 135 साल पुराना पुल टूटने से दो हफ्ते तक बाधित रहा रामनगर-रानीखेत स्टेट हाईवे अब खुल गया है। विभाग ने टूटे पुल की जगह ह्यूम पाइप कलवर्ट बनाकर अस्थायी व्यवस्था की है। पुल टूटने से सौनी, देवलीखेत, धूराफाट, भतरौंजखान और भिकियासैंण क्षेत्र के लोगों का संपर्क कट गया था। मरीजों, दुग्ध उत्पादकों और व्यापारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं। अब यातायात शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लोनिवि, प्रांतीय खंड रानीखेत के सहायक अभियंता अजय टम्टा ने बताया कि ह्यूम पाइप कलवर्ट का निर्माण कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। बरसात खत्म होते ही इसमें डामरीकरण किया जायेगा। बी-2 ए के तहत 24 मीटर स्पान का नया पुल भी प्रस्तावित है, जिसका एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा चुका है।