-
यूट्यूब पर 4.26 मिलियन से ज़्यादा सबस्क्राइबर्स
-
तेज तर्रार छवि है आईएएस दीपक रावत की पहचान
जनसत्ता के एक लेख के अनुसार, दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर, 1977 को हुआ था. वे बारलोगंज, मसूरी, उत्तराखंड के रहने वाले हैं. दीपक रावत का जीवन संघर्षों से भरा रहा. उन्होंने मसूरी के सैंट जॉर्ज कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. एक लेख के अनुसार, जब वे 24 साल के थे तब पिता ने उन्हें खुद कमाने को कहा और पॉकेटमनी देना बंद कर दिया. जेएनयू से MPhil कर चुके रावत को 2005 में जेआरएफ के लिए सेलेक्शन हुआ और 8000 रुपये महीने मिलने लगे.
कबाड़ीवाला बनना चाहते थे
तीसरे अटेम्प्ट में UPSC क्लियर किया
पढ़ाई के दिनों में दीपक की मुलाकात कुछ बिहार के छात्रों से हुई. इन्हीं छात्रों से मिलने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी करने का निर्णय लिया. वे दो बार असफ़ल हुए लेकिन सिर पर सिविल सर्विसेज़ की धुन सवार हो चुकी थी. तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर किया. साल 2007 में वे उत्तराखंड कैडर के IAS अफसर बने.
IAS दीपक रावत अपने यूट्यूब पेज पर वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं-
उनके यूट्यूब का लिंक : https://www.youtube.com/results?search_query=Deepak+Rawat