रानीखेत । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ताड़ीखेत में भी माहौल राममय हो गया है। शनिवार को जय श्री राम के जयकारों के साथ गवेल मंदिर से विद्या मंदिर तक शोभा यात्रा निकली। शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महिलाये पारम्परिक परिधानो मे यात्रा मे शामिल हुई। इस दौरान अक्षत का भी वितरण किया गया।
वहां मंडल महमंत्री मंजीत भगत, संघ परिवार से निरंजन सिंह, ध्यान सिंह, प्रह्लाद खत्री,महेन्द्र बिष्ट, विजय भगत,रेखा जोशी, धना अधिकारी, जानकी साही, हेमा मावड़ी, दीपक जोशी, बीरबल नेगी, बहादुर रावत, हिमांशु फत्याल, भुवन जोशी, धन सिंह नेगी सहित काफ़ी संख्या मे श्रद्धांलु मौज़ूद रहे।