- विद्यालय की अध्यापिका यशोदा कांडपाल बतौर उत्तराखंड की कोच की भूमिका में
रानीखेत। विकास खंड ताड़ीखेत अंतर्गत रा0जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार की छात्रा राजेशवरी डोगरा का चयन एस०जी०एफ०आई०के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में कबड्डी के लिए हुआ है। ये प्रतियोगिता 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की अध्यापिका यशोदा कांडपाल बतौर उत्तराखंड की कोच की भूमिका में रहेंगी।
ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज बिष्ट ने बताया इस विद्यालय के बच्चे कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं जिसका श्रेय विद्यालय की अध्यापिका यशोदा कांडपाल को जाता है। जो खुद भी अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। बच्चों को इस स्तर तक पहुँचाने के लिए वो काफी मेहनत करती हैं। इसी एक बालिका ने राज्य स्तर टेबल -टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त हासिल किया था । यशोदा कांडपाल ने बताया कि उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें सहयोग रहता है ।
विद्यालय की छात्रा के चयन होने पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह चौहान, प्रधान पपने कोठार अमित नेगी सहित विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोग ने ख़ुशी जताई है।