भिकियासैंण। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा भिकियासैंण विकास खंड में एक माह तक नियमित रूप से नि:शुल्क योग आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग प्रशिक्षक बहादुर सिंह तथा भरत सिंह बिष्ट ने भिकियासैंण,नौला,जैनल में योग शिविर लगाकर प्राणायाम, त्रिकोणासन, ताड़ासन भुजंगासन आदि का अभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने बताया योग चिकित्सा से किसी भी प्रकार की कोई हानि की संभावना नहीं है योग चिकित्सा से शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ मिलता हैइस मौके पर ग्राम प्रधान जैनल सुनीता देवी, हिम्मत सिंह, नीरज, दीपक, भूपेंद्र बिष्ट, राम सिंह आदि मौजूद रहे।
भिकियासैंण विकास खंड में एक माह तक नि:शुल्क योग का आयोजन
