- 4 दिवसीय कार्यशाला का समापन 12 सितम्बर को होगा
- कार्यशाला में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया
- एनएसई और उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
रानीखेत । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में प्रोजेक्ट गौरव (गिविंग ऑफ एडिशनल उपस्किलिंग रिसोर्सेज एंड वैल्यू) के तहत वित्तीय साक्षरता एवं कौशल विकास कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। 12 सितम्वर तक चलने वाली इस कार्यशाला में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एनएसई और उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
सोमवार को चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडेय ने उत्तराखंड सरकार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट गौरव योजना वित्तीय साक्षरता में उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक उन्नयन के लिए आधारशिला का कार्य करेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेंटर डॉ नृपेंद्र शर्मा ने बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा क्षेत्र के विभिन्न रोजगारपरक आयामों के साथ-साथ कौशल विकास एवं वित्तीय साक्षरता पर बृहद व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक कालेज में छात्र छात्राओं को इस प्रोजेक्ट गौरव के माध्यम से वित्तीय साक्षर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा कार्यक्रम की सूक्ष्म रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को अभी से बचत और निवेश को अपनाना होगा। वहां सदस्य डॉ आस्था अधिकारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ रुचि साह आदि मौजूद रहे।