रानीखेत । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित ब्लॉक् स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता के साथ हुआ। संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में नेशनल इ.का. रानीखेत व आशु भाषण में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत अव्वल रहे। वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनन्द, डॉ. बबीता कांडपाल, डॉ. वी.सी.कुमावत, डॉ. पंकज पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमला बिष्ट द्वारा की गयी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को अकादमी की तरफ से प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहां संयोजक प्रकाश चंद्र तिवारी, बीना तिवारी, ललित मोहन आर्य, प्रकाश चन्द्र, कृष्ण कुमार उपाध्याय, मीरा नेगी, सुधा टम्टा, डॉ गरिमा, चंद्रशेखर बुधोड़ी, पुष्कर जोशी, दीपक बुधोड़ी, खीमानंद जोशी, प्रकाश चंद्र, योगेश कुमार तिवारी, विनय मोहन जोशी, संजय कुमार पांडे, मीना मेहरा, सुनीता लोहनी, राहुल कुमार मिश्रा, विजया तिवारी आदि मौजूद रहे।
——————————
ये रहे परिणाम :
– संस्कृत नाटक प्रतियोगिता : नेशनल इ.का. रानीखेत प्रथम, रा.बा.इ.का. ताड़ीखेत द्वितीय तथा रा.इ.का. देवलीखेत तृतीय।
– वाद विवाद : रा.इ.का. चौकुनी प्रथम, रा.बा.इ.का. रानीखेत द्वितीय तथा कैन्ट इ.का. रानीखेत तृतीय।
– आशु भाषण : श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत प्रथम ,रा.इ. का. देवलीखेत द्वितीय तथा नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान।
– श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता : रा.बा.इ.का. ताड़ीखेत प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत द्वितीय तथा कैण्ट इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान।
– समूहगान : रा.बा.इ.का. रानीखेत प्रथम , रा.इ.का. देवलीखेत द्वितीय तथा रा.इ.का. कुनेलाखेत तृतीय।
– समूह नृत्य : रा.बा.इ.का. ताड़ीखेत प्रथम, रा.बा.इ.का. रानीखेत द्वितीय तथा नेशनल इण्टर कालेज रानीखेत तृतीय।