– सांसद अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया शुभारंभ
रानीखेत (अल्मोड़ा) परिवहन विभाग रानीखेत की बहुप्रतीक्षित रोडवेज कार्यशाला निर्माण का कार्य गुरूवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनीवाल ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यशाला का निर्माण 979.45 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि रानीखेत क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के निर्माण से न केवल रोडवेज संचालन में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि यह कार्यशाला रानीखेत क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस कार्यशाला की मांग की जा रही थी, जो अब साकार हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। वहां एआरएम रानीखेत रमेश रौतेला, रोडवेज यूनियन के महेश जोशी, प्रमोद जोशी, विमल भट्ट, मोहन नेगी, रामेश्वर गोयल, ललित महरा, राम सिंह, उमेश पंत, आशु भगत, मनजीत भगत, दर्शन मेहरा, ध्यान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।