– चित्रकला प्रतियोगिता में शिवम फुलार रहे अव्वल
रानीखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरखेत में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन ने कहा कि पंत जी के आदर्शों को आत्मसात करने और पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमे शिवम फुलार, रिया, दीक्षा भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई भी खिलाई गई। वहां प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन, प्रकाश चंद्र, नेहा पांडे, कविता मनराल, हेमा रावत आदि मौजूद रहे।