– जिन दुकानों में ताला लगता होगा उन्हें ही सदस्य बनाएगी समिति
रानीखेत (अल्मोड़ा) तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत ने नगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही चुनाव समिति का गठन कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव समिति सबसे पहले सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके बाद चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
मंगलवार को नगर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि वर्तमान में समिति में 750 से अधिक व्यापारी पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल विगत सितम्बर माह में पूरा हो चुका है। उन्होंने नगर इकाई रानीखेत की कार्यकारिणी को भंग करते हुए कहा की नयी कार्यकारणी के गठन होने तक पुरानी कार्यकारिणी अस्थायी रूप से कार्य करते रहेगी। आगे बताया कि नगर के सभी वर्तमान, निवर्तमान पदाधिकारियों, चुनाव समिति को साथ में लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान में रानीखेत बाजार, ज़रूरी बाजार, द्योलीखेत, चौबटिया, मॉलरोड, लालकुर्ती, घिंघारीखाल, बद्री व्यू के व्यापारियों को सम्मिलित किया जायेगा। वहां जिला महामंत्री राजेंद्र पांडेय, दीपक नेगी मौजूद रहे।
—————————–
जिन दुकानों में ताला लगता होगा उन्हें ही सदस्य बनाएगी समिति
रानीखेत। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि समिति की सदस्यता वही व्यापारी ले सकता है जिसकी दूकान में ताला लगता हो। फड़ वालो को समिति अपना सदस्य नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को श्रम विभाग, बिजली, आधार कार्ड, छावनी परिषद् से व्यापार का लाइसेंस या रसीद, सदस्यता फॉर्म में संलग्न करने के उपरांत ही सदस्यता प्रदान की जाएगी।